1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 10:16:56 AM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच शनिवार को बक्सर जिले के डुमरांव में एक निंदनीय घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान कथित RJD समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। तिवारी ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए, गाली-गलौज की, RJD का झंडा लगाने की कोशिश की और वाहनों को तोड़ने का प्रयास किया।
सांसद ने इसे 'लोकतंत्र पर सीधा प्रहार' बताते हुए चुनाव आयोग और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बक्सर जिले में तनाव बढ़ गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद NDA और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।
यह घटना डुमरांव अरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास घटी, जहां तिवारी NDA प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। शुरुआत में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे, फिर हूटिंग हुई। तिवारी के अनुसार, "RJD के नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे वाहन पर RJD का झंडा लगाने की कोशिश की। जब हमने विरोध किया, तो उन्होंने काफिले को घेर लिया, डंडों से हमला किया और शीशे तोड़ने की कोशिश की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ड्राइवरों को गाड़ियां तेजी से निकालनी पड़ीं। हमने सोचा कि कहीं मोकामा जैसी घटना न हो जाए।"
सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव आयोग और बक्सर प्रशासन को सूचित किया, साथ ही SP से बात भी की। उन्होंने कहा, "यह खुला अपराध है। महागठबंधन चुनावी हिंसा का माहौल बना रहा है ताकि लोगों में भय फैले। अगर ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई न हुई तो निष्पक्ष चुनाव असंभव हो जाएगा।"
तिवारी ने वीडियो फुटेज और स्थानीय गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने RJD पर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "यह व्यवहार चुनाव के दौरान अस्वीकार्य है। आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।" बक्सर SP ने बताया कि शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर जांच शुरू हो गई है और वीडियो विश्लेषण कर रहे हैं। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। RJD ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह BJP की 'नाटकीयता' है और तिवारी खुद विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं।