ब्रेकिंग न्यूज़

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज

बक्सर के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय सस्पेंड, खरगे की सभा में कम भीड़ आने पर कार्रवाई

यह निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में समुचित तैयारी न होने और भीड़ कम जुटने के कारण लिया गया है। माना जा रहा है कि सभा के कमजोर समन्वय और संगठनात्मक ढिलाई ने पार्टी की छवि पर असर डाला, जिस वजह से यह सख्त कदम उठाया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Apr 2025 04:39:37 PM IST

BIHAR

लापरवाही की सजा - फ़ोटो GOOGLE

BUXAR: बिहार कांग्रेस ने बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के कार्यालय सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने इसे लेकर लेटर जारी किया है। निलंबन का कारणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि बीते 20 अप्रैल 2025 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर के दलसागर खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने आए हुए थे। 


इस दौरान सभा की तैयारियों में घोर कमी और आपस में समन्वय का अभाव पाया गया था। जिला कांग्रेस कमिटी ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन ठीक से नहीं किया था। इस कारण उन्हें अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय आदेश की हार्ड कॉपी डॉ. मनोज कुमार पांडेय को भेजी गयी है। वही इसकी प्रतिलिपि पत्रांत संख्या 37 पार्टी के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरुरू, राजेश कुमार, शकील अहमद खान,मदन मोहन झा को भी भेज दी गयी है।


 बताया जाता है कि मनोज कुमार पांडेय पर यह कार्रवाई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में लापरवाही के चलते की गई है। रैली का कोऑर्डिनेशन ठीक से नहीं करने और भीड़ नहीं जुटाने के कारण यह कार्रवाई की गयी है। क्योंकि विपक्ष ने खड़गे की सभा में कम भीड़ होने को लेकर कटाक्ष किया था। जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि मनोज पांडेय ने कार्यकर्ताओं के बीच सही तालमेल नहीं बिठाया था। जिसके कारण खरगे की सभा में उम्मीद से भी कम भीड़ उमड़ी थी। 


कम भीड़ को देखकर मंच पर बैठे लोग भी हैरान थे। सत्ता पक्ष को विपक्ष को घेरने का एक मौका मिल गया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सत्ता पक्ष ने कहा कि कांग्रेस लोगों का समर्थन खोती जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार 20 अप्रैल को बक्सर के दलसागर खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस सभा में कम लोगों के आने से पार्टी के अंदर असंतोष देखने को मिल रहा था। इसी के कारण पार्टी ने पांडेय जी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।