ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया सर्वे, 24 घंटे विमानों की हो सकती है लैंडिंग!

Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इंडियन एयरफोर्स की सर्वे टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Apr 2025 01:24:28 PM IST

Bihar News

दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू - फ़ोटो

Bihar News: उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, इंडियन एयरफोर्स की सर्वे टीम ने शुक्रवार यानि 11 अप्रैल को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया है। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट डायरेक्टर नदीम नजीम समेत अन्य अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली। 


एयरपोर्ट के सूत्रों का कहना है कि आज शनिवार यानि 12 अप्रैल को भी हवाई अड्डे का जायजा लेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार सब ठीक रहा तो दरभंगा एयरपोर्ट पर भी 24 घंटे विमान लैंड कर सकते है। सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। वह टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी।


वहीं, एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए कई बार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्री से वे मिले थे। इसके बाद टीम को यहां सर्वे के लिए भेजा गया है। नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने से रात के समय भी विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। अभी सिर्फ दिन के उजाले में ही दरभंगा से विमानों का संचालन होता है। दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।


दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।मुंबई और दरभंगा के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट शुक्रवार को दूसरे दिन भी रद्द रही है। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। खासकर उन यात्रियों को दिक्कत हुई, जिन्हें दरभंगा से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर मुंबई जाना था और वहां से खाड़ी देश की फ्लाइट पकड़ना उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। 


बता दें कि 2023-24 में दरभंगा एयरपोर्ट बिहार में मुनाफा कमाने वाला एकमात्र हवाई अड्डा था। पटना और गया एयरपोर्ट घाटे में थे। दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने करीब दर्जनभर जिलों से यात्री यहां पहुंचते हैं। सुविधाओं की घोर कमी के बावजूद यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। बावजूद इसके विमानों के अनियमित परिचालन के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब विमानों की सुविधा को बढ़ाने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने देने के लिए जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट को 24 घंटे चालू करने का प्रयास है।