1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 05:00:05 PM IST
हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो सोशल मीडिया
DARBHANGA: दरभंगा में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुशेश्वरस्थान पूर्वी जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिनकी कुर्सी के नीचे शराब और पानी की बोतल रखी हुई है।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। लोगों का कहना है कि जब सरकार के नुमाइंदे ही शराबबंदी कानून का मजाक बना रहे हैं, तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।
इस बीच, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और शहरी विधानसभा प्रत्याशी उमेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा की सरकार की कुर्सी के पीछे बैठकर जो कॉरपोरेट सरकार चला रहे हैं, वही लोग पूरे बिहार में शराब की खेप पहुंचाकर मालामाल हो रहे हैं।
इसीलिए पूरे बिहार में शराब मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ महिलाओं को बहकाने और वोट लेने का एक राजनीतिक हथकंडा है। मैं पीने वाले को दोषी नहीं मानता, सरकार दोषी है। जदयू कार्यकर्ता भी दोषी नहीं हैं, असली जिम्मेदार खुद नीतीश कुमार हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष ने शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले पर जदयू या प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है।