BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Mar 2025 07:07:41 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Gaya News: बिहार में मोक्ष की धरती गया शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है। शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 रुपये का बजट प्रस्ताव पास किया गया है इस बजट का उद्देश्य गया को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना और शहर के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाना है।
निधि योजना में शहर के विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया गया है, जिसमें सड़कों का निर्माण, नालों की सफाई, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतों पर फोकस किया गया है। इसके अलावा प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। गांधी स्मारक, सिकड़िया मोड़, एपी कॉलोनी, जेल अधीक्षक के पास गोलंबर, जयप्रकाश झरना, राय काशीनाथ मोड़ गोलंबर, समाहरणालय के पास गोलंबर, बुनियादगंज चौराहा, मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ सहित अन्य कई स्थानों पर गोलंबर बनाए जाएंगे।
इस बजट में गरीबों के लिए आवास योजना के तहत 3164 आवासों के अलावा 2400 नए आवास बनाने का उदेश्य रखा गया है। साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कंप्यूटर, पार्लर और सिलाई जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर हजारों लोगों को रोजगार के अवसर गया नगर निगम उपलब्ध करवाएगी |वहीं ,गेवाल बिगहा में खलीश पार्क के पास मछली और मांस बाजार की व्यवस्था की जाएगी। हड़ताली चौराहे पर शेड और चबूतरे का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा वृद्धाश्रम को चालू करने की योजना है। सार्वजनिक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण, निगम कार्यालय में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत सात तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण भी इस बजट में शामिल किया गया है।
शहर में रौशनी की व्यवस्था को के लिए 150 हाईमास्ट लाइट, 15,000 पोल पर स्पाइरल तिरंगा लाइट और 15,000 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना भी तैयार किया गया है । इसके अलावा नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण, डेल्हा में बस अड्डे का निर्माण, 40 पानी टैंकर, 8 केवी का जनरेटर, 3 मिनी लोडर, 35 ट्रैक्टर, 25 डंपर, 1 जेसीबी, 4 डंपर, 4 मिनी जनरेटर, 5 लिफ्टर, 5 सेफ्टी ड्रेसर और 1 एयर जेटर की खरीद भी बजट में शामिल है।
नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि इस वर्ष का बजट 2,97,884 रुपये के फायदा के साथ तैयार किया गया है। पिछले वर्ष का बजट 5 अरब 61 करोड़ 16 लाख 35 हजार 816 रुपये का था, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 रुपये कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि इस बजट का मुख्य उद्देश्य गया शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देना है।