Bihar News: बिहार में यहां तेज रफ़्तार हाईवा ने मचाया कहर; एक युवक की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Bihar News: गया के कटारी हिल रोड पर हाईवा पलटने से बड़ा हादसा, एक युवक की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Oct 2025 12:05:53 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के गया के कटारी हिल रोड पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सीमेंट से भरा एक हाईवा अनियंत्रित होकर पाम गार्डन के पास पलट गया, जिसकी चपेट में एक बाइक और ऑटो आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा चालक नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण हाईवा पलट गया, जिससे बाइक और ऑटो उसकी चपेट में आ गए। इस भयानक हादसे में करीमगंज निवासी 24 वर्षीय फैजान की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में दो अन्य घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।


हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने नशे में धुत चालक को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसे बंधक बनाए रखा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में ले लिया। रात में जेसीबी की मदद से हाईवा को सड़क से हटाया गया और क्षतिग्रस्त नाले की जांच की गई।


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कटारी हिल रोड पर खुले पड़े नाले और भारी वाहनों का अनियंत्रित आवागमन हादसों का प्रमुख कारण है। इस सड़क से रोजाना कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन ने भारी वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए और स्कूल क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई जाए।  


रिपोर्टर: नितम राज