INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Mon, 31 Mar 2025 09:16:26 AM IST
गया में एक दारोगा को शराब माफिया से फोन पर बीयर की डिमांड करना पड़ा भारी - फ़ोटो सांकेतिक तस्वीर
Bihar News: बिहार के गया से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक दारोगा को शराब माफिया से फोन पर बीयर की डिमांड करना भारी पड़ गया है। एसएसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दारोगा को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। शराबबंदी वाले बिहार में इस तरह का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। अब इस पूरे मामले की जांच एसएसपी अपनी निगरानी में कर रहे हैं।
शराब माफिया और दारोगा के वायरल ऑडियो मामले में शेरघाटी के एसएसपी शैलेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा आरडी बर्मन को सस्पेंड कर दिया है। दारोगा शराब माफिया से बियर की मांग कर रहे थे। लेकिन ऑडियो वायरल हो गया। इस मामले में एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक चौकीदार शिवकुमार यादव की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ये बताया है कि इस मामले से जुड़ा कोई खास हो या आम व्यक्ति हो, उस पर कार्रवाई जरूर होगी। दरअसल शनिवार से सोशल मीडिया पर तेजी से एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा आरडी बर्मन झारखंड के सैपुर गांव के शराब माफिया से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि क्या इस बार होली ऐसे ही पार हो जाएगा।
उसके जवाब में युवक का कहना है कि वो अभी ससुराल में है। नहीं मिल सकता है। ऑडियो में युवक साफ बता रहा है कि दारोगा जी के नाम पर चौकीदार पहले ही एक बोतल बीयर की मांग कर चुका है। उधर, दूसरी ओर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा सुबह में ही सैपुर गांव में पहुंच गए हैं। वीडियो में दारोगा से साथ मारपीट करने वाले लोग दिख रहे हैं। दारोगा बता रहे हैं कि हम इंचार्ज हैं। वहीं तीसरा एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें चौकीदार शिवकुमार यादव बड़ा बाबू के साथ तीन दारोगा सहित अन्य लोगों के लिए सात बोतल बीयर मांग रहा है। ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि बीयर का पैसा भी दिया जाएगा। ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। चौकीदार के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।