BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Apr 2025 10:26:55 AM IST
गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की रफ्तार बंद - फ़ोटो google
Gaya Airport: भीषण गर्मी की वजह से गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की रफ्तार थम चुकी है। 30 मार्च से थाईलैंड, वियतनाम और भूटान की उड़ानें पहले ही बंद हो चुकी थीं, और अब 21 अप्रैल को म्यांमार एयरवेज की अंतिम इंटरनेशनल फ्लाइट के रुक जाने के बाद एयरपोर्ट पूरी तरह से विदेशी उड़ानों से खाली हो गया है। इसके साथ ही गया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानन गतिविधियां ठप हो गई हैं। एयरपोर्ट परिसर में अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
हर साल अक्टूबर से मार्च तक बोधगया का पर्यटन सीजन चरम पर होता है। इस दौरान थाईलैंड, म्यांमार, वियतनाम और श्रीलंका सहित अन्य बौद्ध देशों से हजारों श्रद्धालु बोधगया आते हैं। गया एयरपोर्ट पर इन महीनों में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की आवाजाही आम बात होती है। लेकिन इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से गर्मी जल्दी शुरू हो गई, जिससे पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई। गर्म मौसम और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए एयरलाइनों ने एक-एक कर अपनी सेवाएं बंद कर दीं।
स्थानीय व्यवसायों पर पड़ा असर
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होते ही बोधगया के होटल, धर्मशालाएं और बौद्ध मठों में सन्नाटा छा गया है। कई स्थानीय व्यवसाय जैसे टैक्सी सेवाएं, गाइड, हस्तशिल्प विक्रेता और रेस्तरां अब ऑफ सीजन के आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं। बोधगया होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार, "हमें हर साल यही समस्या झेलनी पड़ती है। अगर गया एयरपोर्ट को पूरे साल अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिले और मौसम आधारित उड़ानों की योजना हो, तो पर्यटन को स्थायीत्व मिल सकता है।"
घरेलू उड़ानें रहेंगी जारी
फिलहाल गया एयरपोर्ट से इंडिगो की दो घरेलू उड़ानें—गया से दिल्ली और गया से कोलकाता—जारी रहेंगी। हालांकि इनसे स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की अनुपस्थिति से क्षेत्र की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था प्रभावित बनी रहेगी।
अक्टूबर से फिर लौटेगा जीवन
पर्यटन विभाग के अनुसार, बोधगया का अगला पर्यटन सीजन अक्टूबर से शुरू होगा, जब मौसम में ठंडक आने लगेगी। सितंबर के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली की संभावना है, खासकर थाईलैंड, म्यांमार और श्रीलंका से। पर्यटन से जुड़े सभी विभागों और व्यवसायों ने अक्टूबर की तैयारी शुरू कर दी है।
सरकार से अपील
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि गया एयरपोर्ट को साल भर सक्रिय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए, ताकि बोधगया जैसे विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल को मौसम की मार से बचाया जा सके।