1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 09:33:07 PM IST
लाखों का नुकसान - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
SAHARSA: सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद स्थित एक रुई के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें और धुंए का गुब्बार देखकर आस पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जाता है कि सुलिन्दाबाद स्थित चल रहे एक आटा चक्की के कैप्मस में रुई का गोदाम बना हुआ था, जिसमे अचानक भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
इधर आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने चार दमकल की गाड़ियों से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह फिलहाल बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं आग से कितनी की क्षति हुई है, उसका आंकलन किया जा रहा है।