1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 02:58:40 PM IST
बैरिकेडिंग से लगा महाजाम - फ़ोटो REPORTER
GAYAJEE: दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसे लेकर गया जिले के 10 विधानसभा सीटों के लिए जिले में कुल 4 स्थल बनाए गए हैं, जहां प्रत्याशी आज से अपना नामांकन कर सकेंगे, हालांकि गया समाहरणालय के आसपास कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. साथ ही यातायात को लेकर वन-वे किया गया है, जिस कारण महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. घंटों लोग जाम में फंसे रहे.
इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है. साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर लगातार पुलिसकर्मी मॉनेटरिंग कर रहे हैं. किसी के द्वारा व्यवधान करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि गया महानगर विधानसभा, बेलागंज विधानसभा, वजीरगंज विधानसभा और बोधगया विधानसभा के लिए गया शहर में नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं अतरी विधानसभा के लिए खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया होगी. जबकि टिकारी और गुरुआ विधानसभा के लिए टिकारी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया जाएगा. वहीं शेरघाटी, इमामगंज और बाराचट्टी विधानसभा के लिए शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. वहीं महाजाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्योंकि आज पहला दिन है, दूसरे दिन से जाम की स्थिति पैदा ना हो, इसे लेकर व्यवस्था की जाएगी.