BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान

गया जिले में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग बिजली टावर पर चढ़ गया और हाईटेंशन तार पर लटक गया। कई घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उसकी पकड़ ढीली पड़ी और वह पानी भरे खेत में गिर गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 09:36:56 PM IST

बिहार

पत्नी के वियोग में उठाया कदम - फ़ोटो सोशल मीडिया

GAYA: गया जिले के कोंच प्रखंड के केर पंचायत अंतर्गत दौलतपुर गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 55 वर्षीय लाल दास अचानक एक बिजली के टावर पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने उन्हें नीचे उतरने को कहा और काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे आने को तैयार नहीं हुए। कुछ देर बाद उन्होंने हाईटेंशन तार को पकड़ कर वो उस पर लटक गए।


इस बात की सूचना मिलते ही कोंच थाने की पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लाल दास को सुरक्षित नीचे उतारने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन सभी नाकाम साबित हुई। इस बीच मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा।


काफी देर बाद लाल दास की पकड़ ढीली पड़ गई और वह कई फीट की ऊंचाई से नीचे पानी भरे खेत में गिर पड़े। गनीमत रही कि खेत में पानी होने की वजह से उनकी जान बच गई। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत टिकारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई।


परिजनों के मुताबिक, लाल दास के बेटे बाहर काम करते हैं और कुछ दिन पहले अपनी मां को लेकर वापस लौट गए थे। इसके बाद से लाल दास घर पर अकेले रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वह कथित रूप से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पत्नी के वियोग में उन्होंने यह कदम उठा लिया। किस्मत अच्छी थी कि हाईटेंशन में करंट नहीं दौड़ रहा था जिसके कारण उसकी जान बच गयी।