1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 10 Oct 2025 06:15:52 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: गया जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए फतेहपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर को वॉट्सऐप पर वायरल हुए एक ऑडियो में रवि कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप मिला।
ऑडियो में आरोप लगाया गया है कि रवि कुमार ने अपने दलाल अजय कुमार के माध्यम से पीड़ित पिंटू यादव से 15 हजार रुपये फोन-पे के जरिए रिश्वत ली। प्रारंभिक जांच में इस आरोप को सही पाया गया है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रवि कुमार को निलंबित कर दिया है और निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय टिकारी अंचल में रखा गया है।
साथ ही दलाल अजय कुमार की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित पिंटू यादव ने बताया कि तीन महीने तक उन्हें दौड़ाया गया और जमाबंदी करवाने के लिए राजस्व कर्मचारी ने 25 हजार रुपये की मांग की थी, जो उन्होंने फोन-पे से भेजे।
सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से प्रखंड के लोग रवि कुमार की शिकायत करते रहे हैं, लेकिन ठोस सबूत न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई। कहा जा रहा है कि वह काम के लिए दलाल से मिलने को कहता था, तभी काम आगे बढ़ता था।
उधर, डीएम शशांक शुभंकर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और किसी भी स्तर पर धन उगाही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।