BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Mar 2025 05:56:06 PM IST
गोपालगंज - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News : होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का प्रतीक है, वहीं गोपालगंज में यह मातम में बदल गया। डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।
बताते चलें कि यह दुखद वाकया गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के नवादा खास गांव में शुक्रवार देर शाम का है। होली के दिन डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गई। विवाद के दौरान राम कुमार मांझी नाम के युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और होली की खुशियां मातम में बदल गईं।
इस घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस हरकत में आई। सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम ने तुरंत जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजन कुमार, सुजीत कुमार, बिट्टू कुमार और प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि इन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उनके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस की इस तेजी से इलाके में कानून के प्रति भरोसा बढ़ा है।
बड़े दुःख की बात है कि जिस दिन गांव में ढोल-नगाड़ों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां चीख-पुकार मच गई। राम कुमार मांझी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजे पर गाना बजाने जैसी छोटी बात पर इतना बड़ा कांड हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। यह घटना एक बार फिर सामाजिक तनाव और हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल उठाती है।