Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 05:33:34 PM IST
- फ़ोटो self
Bihar News: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार आज विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 21वीं सदी के विकसित बिहार का सपना साकार हो रहा है और अब इस गति को और अधिक बल देने की आवश्यकता है।मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जहानाबाद ज़िले में राजग समर्थित जद(यू) प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं।
जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत घोसी विधानसभा क्षेत्र से हुई, जहाँ श्री चौधरी ने राजग के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने घोसी बाज़ार स्थित संत शिरोमणि बाबा रविदास एवं शहीद ओमप्रकाश कुमार की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने लोगों से जद(यू) प्रत्याशी ऋतुराज कुमार के पक्ष में तीर छाप पर मतदान करने की अपील की।
काको प्रखंड के विभिन्न गांवों में भी उन्होंने जनसंपर्क के माध्यम से ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। इसके बाद मंत्री चौधरी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने धनगामा, एरकी और नारायणपुर में जनसंपर्क किया तथा मतदाताओं से जद(यू) प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को विजय दिलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य जातीय हिंसा और अराजकता की चपेट में था। उन्होंने याद दिलाया कि उस समय 118 नरसंहारों के साये में बिहार सिसक रहा था और जहानाबाद जैसे क्षेत्रों में लोग अंधेरा होते ही भय के माहौल में जीते थे। उन्होंने कहा कि आज यही ज़िला विकास, सुशासन और नए अवसरों का प्रतीक बन चुका है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘न्याय के साथ विकास’ को शासन का मूल मंत्र बनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया है। उन्होंने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर सशक्त बनाते हुए राज्य की आधी आबादी को आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर किया है।
जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमर्थन देख चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि जहानाबाद और घोसी के मतदाता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और विकास की नीतियों पर विश्वास जताते हुए राजग समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी के साथ पूर्व सांसद अरुण कुमार, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रविन्द्र राय, जद(यू) प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू सिंह, जेडीयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज शर्मा, परिमल राज, निर्भय कुमार गुड्डू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।