ब्रेकिंग न्यूज़

पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, अंचल कार्यालयों और थानों की होगी कड़ी निगरानी; लापरवाह अधिकारी नपेंगे Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, अंचल कार्यालयों और थानों की होगी कड़ी निगरानी; लापरवाह अधिकारी नपेंगे पटना में दो दिवसीय रिवर्स क्रेता-विक्रेता सम्मेलन...20 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल, उद्योग मंत्री बोले- उद्यमियों-किसानों और निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर Bihar Politics: पूर्व सांसद पप्पू सिंह बने जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया एलान

JAMUI: पंचायत के फैसले के बाद 4 बच्चों के बाप ने 2 बच्चों की मां से रचाई शादी, पहली पत्नी ने भी दी मंजूरी

पंचायत के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। इसकी चर्चा अब इलाके में खूब हो रही है। अब तो 4 बच्चों के बाप की पत्नी को भी इस शादी से कोई एतराज नहीं है। वह कहती है कि हम सब मिलकर एक साथ रहेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 03:45:45 PM IST

bihar

मिसाल बनी प्रेम कहानी - फ़ोटो google

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत खपरिया गांव में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने पूरे गांव को हैरत में डाल दिया है, इस कहानी में मोहब्बत, सामाजिक परंपराएं, पंचायत का हस्तक्षेप और मानवीय रिश्तों की पेचीदगियां एक साथ देखने को मिलीं। दरअसल दो बच्चों की मां ने 4 बच्चों के बाप से शादी रचा ली। पंचायत के फैसले और बीवी की इजाजत मिलने के बाद युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी रचाई। 


क्या है पूरा मामला?

खपरिया गांव की रहने वाली 27 वर्षीय सनुजा खातून, जो दो बच्चों की मां हैं, शनिवार को पंचायत के फैसले के बाद 32 वर्षीय एकलख अंसारी से शादी कर ली। खास बात यह रही कि एकलख पहले से शादीशुदा है और उसके भी चार बच्चे हैं। लेकिन इस रिश्ते को न तो समाज ने रोका और न ही पहली पत्नी ने कोई विरोध जताया। दोनों को रात के अंधेरे में मुलाकात करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। जिसके बाद पंचायत ने शादी का फैसला सुनाया। 


पुराना प्रेम, नई शुरुआत

बता दें कि सनुजा की शादी वर्ष 2018 में मोहम्मद असगर से हुई थी। मोहम्मद असगर मुंबई में रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। असगर के बाहर रहने के दौरान सनुजा को अपने पुराने प्रेमी एकलख अंसारी से दोबारा मुलाकातें शुरू हो गईं। एकलख झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव का रहने वाला है और दोनों का अफेयर शादी से पहले का बताया जा रहा है। सनुजा की शादी 7 साल पहले असगर से हो गयी थी। वह दो बच्चों की मां है। 


वही उसका प्रेमी एकलख अंसारी ने भी शादी कर ली थी। वह भी चार बच्चों का बाप है। इसके बावजूद उसकी नजदिकियां सनुजा से बढ़ती गई। दोनों एक दूसरे से मिलना जुलना भी शुरू कर दिये। सनुजा का पति असगर मुंबई में रहता है, इसी का फायदा दोनों ने उठाया। बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं और वे समय-समय पर चोरी-छुपे मिलते थे। गांव वालों को इस रिश्ते की भनक पहले से थी और वे दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की ताक में थे।


रात की मुलाकात ने बदला जीवन

बीते शुक्रवार की रात, एकलख अपनी प्रेमिका सनुजा से मिलने खपरिया गांव पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और रातभर उसे गांव में बांधकर रखा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


पंचायत ने सुनाया 'प्यार' का फैसला

शनिवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। चर्चा और विचार-विमर्श के बाद पंचायत ने एक साहसिक और असामान्य निर्णय लिया: पंचायत ने दोनों के रिश्ते को स्वीकारते हुए उन्हें शादी करने की अनुमति दी और एक लिखित बॉन्ड भी बनवाया गया। इसके बाद सनुजा को विधिवत रूप से एकलख के साथ भेज दिया गया।


पहली पत्नी का समर्थन

सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि एकलख की पहली पत्नी, जिससे उसे चार बच्चे हैं, ने भी इस रिश्ते का विरोध नहीं किया। उसने पंचायत के फैसले पर अपनी सहमति दी और कहा कि वे सभी मिलजुलकर रहेंगे। इस फैसले ने न केवल गांववालों को चौंका दिया, बल्कि एक नई सामाजिक सोच को भी जन्म दिया।


इस मामले पर जब मीडिया ने सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से बात की, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस जांच करेगी। यह घटना अब गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘मोहब्बत की जीत’ और ‘गांव की पंचायत का अनोखा इंसाफ’ कहकर शेयर कर रहे हैं।