BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 08:02:34 AM IST
पकड़ा गया चोर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: जमुई रेलवे स्टेशन पर पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में रविवार को एक अंतरजिला पेशेवर चोर ने महिला यात्री का पर्स ब्लेड से काटकर चोरी कर ली। जिसके बाद पीड़ित दंपति की मदद और सजगता से RPF और GRP ने चोर को खदेड़कर पकड़ लिया। चोर के पास से मोबाइल, नकदी, सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ कई जिलों में पहले से ही चोरी के मामले दर्ज हैं।
जमुई नगर परिषद के न्यू टोला निवासी रजनीश सिंह, जो पेशे से ठेकेदार हैं, अपनी पत्नी खुशबू कुमारी और बच्चों शिवम (10) व सोनाक्षी (12) के साथ रविवार दोपहर पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से किउल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वे वहां से मुंगेर में एक शादी समारोह में शामिल होने वाले थे। ट्रेन में चढ़ते ही भीड़ का फायदा उठाकर एक चोर ने खुशबू कुमारी का पर्स ब्लेड से काट लिया और उसमें से मोबाइल, 3,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने सहित लगभग 50,000 रुपये का सामान चुरा लिया।
खुशबू और रजनीश ने चोर को देख लिया और अपने बच्चों को ट्रेन में छोड़कर चलती ट्रेन से उतरकर उसका पीछा किया। जमुई रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात RPF के ASI अरविंद, GRP सिपाही जितेश कुमार, अखिलेश कुमार, ओमप्रकाश और GRP के SI प्रमोद साहनी ने दंपति की आवाज सुनकर चोर को खदेड़कर पकड़ लिया। चोर की पिटाई के बाद उससे चुराया गया सामान बरामद कर लिया गया।
पकड़े गए चोर ने अपना नाम सोनू कुमार (20) बताया। जो कि बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने अपनी मां का नाम पार्वती देवी बताया, लेकिन पिता का नाम और पता हर बार अलग-अलग बताने की बात सामने आई। जमुई GRP थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि सोनू के खिलाफ बिहारशरीफ, बरौनी, बेगूसराय, नालंदा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह हर बार झूठा नाम और पता बताकर जेल से छूट जाता है। पुलिस ने चकरा ऐप पर उसका फोटो अपलोड कर अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क किया, जिससे उसका आपराधिक इतिहास सामने आया।
रजनीश सिंह ने जमुई GRP थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। GRP ने चोर से बरामद सामान, जिसमें मोबाइल, नकदी और गहने शामिल हैं, जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया, “आरोपी के खिलाफ पहले भी कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे इस पर कानूनी कार्रवाई होगी।”
रिपोर्ट: धीरज कुमार सिंह, जमुई