मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 27 Mar 2025 08:06:13 AM IST
पुलिस की कार्यवाई - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News : जमुई टाउन थाना क्षेत्र के दरोगा मोती लाल साह और बालू माफिया के बीच एक आपराधिक बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। बुधवार को फर्स्ट बिहार की टीम को एक ऑडियो मिला, जिसमें बालू माफिया और टाउन थाना के चौकी प्रभारी मोती लाल साह के बीच पैसे की लेन-देन की बात हो रही है। इस ऑडियो को एक बालू कारोबारी ने प्रदान किया है, जिसने अपनी पहचान उजागर करने से मना किया और कैमरे के सामने बोलने से भी इंकार किया। उसने बताया कि दरोगा मोती लाल साह उसे लगातार वाट्सएप पर कॉल कर पैसे की मांग करता है।
ऑडियो में सुनाई देता है कि मोती लाल शाह दरोगा और बालू माफिया के बीच पैसे की बात हो रही है, जिसमें मोती लाल साह ने माफिया से पैसे की मांग की है। माफिया ने बताया कि कई बार पैसे की डिमांड पूरी की गई और इस बार भी दरोगा ने शराब के लिए पैसे भेजने के लिए कहा। माफिया ने यह भी बताया कि उसने ₹3000 की राशि फ़ोन पे के जरिए अक्षय किराना स्टोर के नाम पर भेजी थी। इसके साथ ही माफिया ने स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराया, जिसमें पैसे की ट्रांजैक्शन का विवरण था। ऑडियो रिकॉर्डिंग में यह भी सुना जा सकता है कि दरोगा मोती लाल शाह माफिया से कह रहा है, "किराना स्टोर में पैसे भेज दो।" माफिया के अनुसार यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि कई बार पैसे की मांग की जाती रही है। आगे के ऑडियो में यह सुनाई देता है कि माफिया एक अन्य बालू माफिया के बारे में बता रहा है, कि उसने ₹30,000 देने की बात की है, जबकि दरोगा ने ₹50,000 की डिमांड की थी।
माफिया ने यह भी बताया कि उसने अपने दोस्त के माध्यम से ₹10,000 भेजे और बाकी पैसे पर्व के बाद देने की बात कही। यह ऑडियो स्पष्ट रूप से यह संकेत देता है कि दरोगा मोती लाल साह बालू माफिया से पैसे वसूलता था और इन पैसों का लेन-देन व्हाट्सएप के माध्यम से होता था।
बालू कारोबारी से बातचीत
फर्स्ट बिहार की टीम ने एक बालू माफिया से गुप्त तरीके से बात की तो उसने भी दरोगा मोती लाल साह द्वारा पैसे मांगने की पुष्टि की। माफिया ने बताया कि दरोगा सिविल ड्रेस में आकर ट्रैक्टर पकड़ता है और अवैध तरीके से बालू कारोबार में मदद करता है। माफिया के अनुसार, यदि पैसे न दिए जाएं, तो दरोगा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।
बालू माफिया और पुलिस के बीच टकराव
इसी तरह की घटनाओं में 1 मार्च को मलयपुर थाना क्षेत्र के पोतना बालू घाट पर पुलिस और बालू माफिया के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कई राउंड गोलियां भी चलाई गई थीं। बाद में पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की। इसी प्रकार की एक और घटना 11 मार्च को बिजली विभाग के पास भी हुई थी, जब बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। एक बालू कारोबारी ने बताया कि पुलिस ने उसके ट्रैक्टर को अवैध बालू के आरोप में जब्त किया और उसकी गिरफ्तारी भी की। ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि कोर्ट में डायरी मांगी गई थी और ₹30,000 की डिमांड की गई थी। पैसे नहीं देने पर पुलिस ने उसका दूसरा खाली ट्रैक्टर जब्त कर लिया, और उसने इसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई। इस मामले पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद से जब भास्कर टीम ने बात की और ऑडियो सुनाया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि यह मामला पुलिस और बालू माफिया के बीच एक गंभीर साजिश का प्रतीक बन चुका है, जिसमें अवैध तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं और पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो रही है। अब देखना यह है कि जांच के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।