ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

BIHAR NEWS: बारात जा रही कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दूल्हे के भाई और रिश्तेदार

कार में लगी आग की घटना में किसी बारातियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते किसी तरह कार से कूदकर सभी लोग भागे जिससे बड़ा हादसा टल गया।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 07 Mar 2025 02:51:39 PM IST

ACCIDENT

कार में लगी आग - फ़ोटो GOOGLE

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में बारातियों से भरी कार में अचानक आग लग गयी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। कार में दूल्हे का भाई और रिश्तेदार बारात जाने के लिए निकले हुए थे तभी आग लग गई। हालांकि कार सवार ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद बीच रास्ते में अर्टिगा कार धू-धूकर जलने लगी। 


तेज हवा ने आग में घी डालने का काम किया। तेज हवा के कारण ऊंची-ऊंची आग की लहरें उठने लगी। इस मंजर को देखकर कार सवार बाराती भी सहम गये। घटना गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे की है जब अचानक चलती कार में आग लग गयी। इस दौरान कार सवार लोगों ने समझदारी से काम लिया। जिसके चलते दूल्हे के भाई और रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। 


बताया जाता है कि बरहट प्रखंड क्षेत्र के सुदामापुर निवासी कैलाश यादव के 26 वर्षीय पुत्र देवेश कुमार की शादी एक प्राइवेट होटल में होनी थी। शादी में शामिल के होने के लिए रिश्तेदारों को अपने साथ लेकर दूल्हे का भाई अर्टिगा कार से निकला था तभी इसी दौरान रास्ते में अर्टिगा कार में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद कार धू-धूकर बीच सड़क पर जलने लगी। आग लपटे फैलता देख बारातियों ने डायल 112 पर कॉल किया और फायर बिग्रेड को भी इसकी जानकारी दी। 


जिसके बाद दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अर्टिगा कार में सवार होकर बारात जा रहे जीवन कुमार ने बताया कि उन लोगों ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचायी। घटना के आधा घंटे तक वो वही रुके रहे लेकिन फायर बिग्रेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। समय की कमी के चलते वो दूसरी गाड़ी से होटल के लिए रवाना हो गये। इस दौरान कार का ड्राइवर मौके पर मौजूद था और वे लगातार फोन पर ड्राइवर के संपर्क में थे। 


जीवन ने बताया कि कार में लगी आग की घटना में किसी बारातियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते किसी तरह कार से कूदकर सभी लोग भागे जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंचती तो कार को इतनी क्षति नहीं होती। वही बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पायाा लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कार राख हो गयी। अगलगी का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।