ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

BIHAR NEWS: बारात जा रही कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दूल्हे के भाई और रिश्तेदार

कार में लगी आग की घटना में किसी बारातियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते किसी तरह कार से कूदकर सभी लोग भागे जिससे बड़ा हादसा टल गया।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 07 Mar 2025 02:51:39 PM IST

ACCIDENT

कार में लगी आग - फ़ोटो GOOGLE

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में बारातियों से भरी कार में अचानक आग लग गयी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। कार में दूल्हे का भाई और रिश्तेदार बारात जाने के लिए निकले हुए थे तभी आग लग गई। हालांकि कार सवार ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद बीच रास्ते में अर्टिगा कार धू-धूकर जलने लगी। 


तेज हवा ने आग में घी डालने का काम किया। तेज हवा के कारण ऊंची-ऊंची आग की लहरें उठने लगी। इस मंजर को देखकर कार सवार बाराती भी सहम गये। घटना गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे की है जब अचानक चलती कार में आग लग गयी। इस दौरान कार सवार लोगों ने समझदारी से काम लिया। जिसके चलते दूल्हे के भाई और रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। 


बताया जाता है कि बरहट प्रखंड क्षेत्र के सुदामापुर निवासी कैलाश यादव के 26 वर्षीय पुत्र देवेश कुमार की शादी एक प्राइवेट होटल में होनी थी। शादी में शामिल के होने के लिए रिश्तेदारों को अपने साथ लेकर दूल्हे का भाई अर्टिगा कार से निकला था तभी इसी दौरान रास्ते में अर्टिगा कार में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद कार धू-धूकर बीच सड़क पर जलने लगी। आग लपटे फैलता देख बारातियों ने डायल 112 पर कॉल किया और फायर बिग्रेड को भी इसकी जानकारी दी। 


जिसके बाद दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अर्टिगा कार में सवार होकर बारात जा रहे जीवन कुमार ने बताया कि उन लोगों ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचायी। घटना के आधा घंटे तक वो वही रुके रहे लेकिन फायर बिग्रेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। समय की कमी के चलते वो दूसरी गाड़ी से होटल के लिए रवाना हो गये। इस दौरान कार का ड्राइवर मौके पर मौजूद था और वे लगातार फोन पर ड्राइवर के संपर्क में थे। 


जीवन ने बताया कि कार में लगी आग की घटना में किसी बारातियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते किसी तरह कार से कूदकर सभी लोग भागे जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंचती तो कार को इतनी क्षति नहीं होती। वही बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पायाा लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कार राख हो गयी। अगलगी का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।