जमुई पहुंचे पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने कहा..IPS मेरे लिए नौकरी नहीं सेवा थी

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 05 Mar 2025 10:48:17 PM IST

BIHAR POLICE

शिवदीप लांडे - फ़ोटो GOOGLE

Shivdeep Lande: बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बुधवार को जमुई पहुंचे। जमुई की खूबसूरती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह जगह पुरानी यादों को ताजा करने वाली है। लांडे ने कहा कि वे पहले भी लक्ष्मीपुर आते रहे हैं। वे हवेली खड़गपुर में थाना प्रभारी थे। साल 2015 के चुनाव के दौरान भी वे जमुई आए थे। बता दें कि पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे युवाओं की दिशा और दशा सुधारने के लिए गांव-गांव संवाद कर रहे हैं। 


बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बुधवार 4 बजे के करीब जमुई पहुंचे जहां उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जमुई चारों ओर से जंगलों और पहाड़ों से गिरा है। यह बिल्कुल हिल स्टेशन जैसा है। साथ ही  लांडे ने कहा कि वह पहले भी जमुई आ चुके हैं। 


हवेली खड़गपुर में थाना प्रभारी रहते हुए  लक्ष्मीपुर तक आते थे। 2015 के चुनाव के दौरान भी उन्होंने जमुई का दौरा किया था। आईपीएस मेरे लिए सिर्फ एक नौकरी नहीं थी, बल्कि यह सेवा थी । गौरतलब है की सरकार ने 29 फरवरी को उनका इस्तीफा मंजूर किया था। इस्तीफे के बाद उन्होंने फेसबुक पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वह जल्द लोगों के बीच आएंगे।