केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 21 Oct 2025 07:21:43 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
JAMUI: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार फ्लैग मार्च और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार की देर रात जमुई एसपी विश्वजीत दयाल को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप नदी किनारे स्थित सिंचाई विभाग के जर्जर भवन के पास हथियारों के साथ देखे गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस निरीक्षक सह मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआई महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी, जिला सूचना इकाई के आलोक कुमार, एसटीएफ तथा सीआरपीएफ 119 बटालियन के जवान शामिल थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस को घटनास्थल से AK-47 राइफल का 10 जिंदा कारतूस से भरा हुआ मैगजीन और INSAS राइफल के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आस-पास के क्षेत्र की तलाशी के दौरान कई लोगों के जूतों के निशान और बाइक के टायरों के निशान भी पाए गए, जिससे यह संकेत मिला कि वहां एक समूह इकट्ठा था, जो संभवतः चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रच रहा था। पुलिस की भनक लगते ही सभी संदिग्ध मौके से फरार हो गए। माना जा रहा है कि भागने के दौरान ही उनके हाथ से मैगजीन और कारतूस गिर गए। सूत्रों के अनुसार, इस घटना में नक्सली तत्वों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बरामद कारतूस और मैगजीन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले पर एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। उन्होंने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व नदी किनारे स्थित जल संसाधन विभाग की खंडहर बिल्डिंग में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ और मलयपुर थाना पुलिस की टीम भेजी गई। छापेमारी में AK-47 का मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। नक्सली कनेक्शन सहित अन्य सभी एंगल से जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि जिले में भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए लगातार छापेमारी और सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।