मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 04 Jun 2025 07:16:33 PM IST
होमगार्ड बहाली पर सवाल! - फ़ोटो REPORTER
BIHAR: जमुई जिले में चल रही होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम नवीन कुमार को आवेदन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि दौड़ के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के नाम पर उनके साथ अन्याय किया गया। अभ्यर्थी मनीषा कुमार पांडे ने बताया कि दौड़ की शुरुआत होते ही बिजली गुल हो गई, जिससे ट्रैकिंग मशीन बंद हो गई। पांच राउंड दौड़ पूरी करने के बावजूद उन्हें ‘अनफिट’ घोषित कर दिया गया, जबकि कुछ अन्य को चयनित कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी मांगी, तो जवाब मिला कि तकनीकी कारणों से मशीन बंद थी और थोड़ी देर में परिणाम दे दिया जाएगा।
मनीषा का आरोप है कि सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक उन्हें बिना किसी स्पष्ट कारण के इंतजार करवाया गया और फिर दर्जनों अभ्यर्थियों को एक साथ ‘अनफिट’ घोषित कर कैंपस से बाहर कर दिया गया। जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की गई तो उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने सभी अभ्यर्थियों को दोबारा स्टेडियम बुलाया और कैमरा फुटेज दिखाया। हालांकि, अभ्यर्थियों के अनुसार यह महज औपचारिकता थी और कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
एक अन्य अभ्यर्थी विकास कुमार ने बताया कि पहले राउंड के बाद बिजली चली गई और चार घंटे इंतजार के बाद उन्हें ‘अनफिट’ बता दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट तक की। प्रभात कुमार ने कहा कि दौड़ पूरी करने के बावजूद उन्हें फेल कर दिया गया और फुटेज दिखाने की मांग को टाल दिया गया। वहीं, सोनेलाल चौधरी ने सवाल उठाया कि जब ट्रैकिंग सेंसर और कैमरे बंद थे तो परिणाम किस आधार पर तैयार किए गए?
अभ्यर्थियों ने डीएम से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। होमगार्ड डीएसपी अनुज कुमार ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ अभ्यर्थियों को प्रक्रिया को लेकर भ्रम था। उन्हें दोबारा बुलाया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जा रहा है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोपों को निराधार बताया।