मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sun, 12 Oct 2025 05:39:41 PM IST
प्रेमिका ने मांगी 20 लाख की रंगदारी - फ़ोटो REPORTER
JAMUI: जमुई जिले के बरहट में करवा चौथ के दिन 28 वर्षीय राहुल कुमार के घर लौटने के बाद घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।आरोप है कि राहुल पिछले 80 दिनों से प्रेमिका गीता कुमारी के साथ रह रहा था और उससे दूसरी शादी कर ली थी; घर पर दोनों को देख पहली पत्नी रेणु कुमारी और राहुल के पिता उमेश कुमार साह ने थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई।
राहुल बरहट गांव में मोबाइल रिचार्ज करता है। 21 जून 2021 को बांका जिले के बेलहर साहिबगंज निवासी 25 वर्षीय रेणु कुमारी से शादी की थी। जिसके बाद एक बेटी का जन्म हुआ जो आज तीन साल की है। वर्ष 2022 में राहुल की जमुई रेलवे स्टेशन पर देवघर की रहने वाली गीता कुमारी से मुलाकात हुई थी। गीता ने राहुल को बताया था कि उसे घरेलू हिंसा और पति रवि कुमार के शराब के कारण ससुराल छोड़कर आना पड़ा था।
राहुल ने गीता की मदद की और दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध बन गया। गीता ने कहा वह तीन साल से रिलेशनशिप में थी और कई बार साथ में रहने और घूमने के लिए बाहर जा चुके हैं। दार्जिलिंग, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगहों पर वो राहुल के साथ घूम चुकी है। पहली पत्नी रेणु ने कहा कि राहुल घर से करीब ढाई लाख लेकर गीता के साथ फरार हो गया था जो 2 माह 20 दिन तक घर नहीं लौटे थे।
करवा चौथ पर जब राहुल प्रेमिका के साथ घर लौटा तो उसकी पत्नी रेणु और ससुराल में हंगामा शुरू हो गया। थाने पहुंचकर रेणु ने थानेदार से गुहार लगाते हुए कहा कि राहुल तीन साल से यही महिला के पीछे पड़ा हुआ है, जब घर वालों ने उत्तर तो घर से फरार था और इस महिला पर पैसे खर्च कर चुका है। साथ ही रेणू ने यह भी कहा की गीता ने कॉल करके हमारी सास को कहा कि अगर बेटे का पीछा चाहती हो हम छोड़ दे तो हमें 20 लाख रुपया रंगदारी दे दो हम तुम्हारा बेटा का पीछा छोड़ देंगे। रेणु ने आरोप लगाया कि राहुल के इस सम्बन्ध आने के बाद से उसके साथ मारपीट भी होती रही।
दूसरी तरफ गीता कुमारी का कहना है कि राहुल ने कभी विवाह होने की बात गीता से नहीं बताई। गीता ने कहा कि राहुल ने उसे जमुई आने के लिए कहा था और करवा चौथ के बहाने परिवार को समझाने की बात कही, गीता ने यह भी कहा कि 20 लाख रंगबाजी वाली बात जो रेनू कह रही है वह हम गुस्सा में राहुल की मां को बोले थे हमें नहीं पता था कि इस मामले का इतना बड़ा आप हम पर लगेगा। साथ ही गीता ने कहा । कि उन्हें पता नहीं था कि राहुल शादीशुदा है और अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहतीं और देवघर अपने घर लौटना चाहती हैं।
राहुल के पिता उमेश शाह ने बताया कि राहुल करीब 2 माह 20 दिन से घर से गायब था। जब परिवार को पता चला कि वह दूसरी महिला के साथ है और उसने शादी कर ली तो डांट-फटकार के बाद वह और दूर चला गया था। आज जब वह घर लौटा तो परिवार ने उसे थाने ले जाकर मामले को संज्ञान में दिलाया। उमेश शाह ने बताया कि यदि राहुल प्रेमिका को नहीं छोड़ेगा तो वे उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर देंगे और संपत्ति बहू व पोती के नाम कर देंगे।
बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रेमिका देर रात अपने परिजन के साथ अपने घर देवघर चली गई। राहुल अपनी पहले पत्नी के साथ घर चला गया। यदि पीड़ित पक्ष आवेदन देगा तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।