ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: बेलगाम हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, गुस्साएं लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा

बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे बाइक सवार को अनियंत्रित हाइवा ने रौद दिया जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा मचाया और कार्रवाई की मांग की।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sun, 02 Mar 2025 04:16:46 PM IST

BIHAR

दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: जमुई  जिला के मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बिशनपुर के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी और 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ पाड़ो लाया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पटना रेफर किया गया है। 


मृतक की पहचान  बरहट प्रखंड के नूमर गांव निवासी 40 वर्षीय नारायण यादव का पुत्र कुशेश्वर यादव के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान उसी गांव के 70 वर्षीय प्रभु यादव के रूप में की गई है। मृतक का पुत्र अशोक यादव ने बताया कि दोनों रविवार की सुबह 11 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी के लिए लड़का देखने के लिए लक्ष्मीपुर की ओर जा रहे थे। 


जैसे ही उनकी बाइक मलयपुर -लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बिशनपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे पीच लद्दा हाईवा बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठे प्रभु यादव सड़क किनारे फेंका गए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो‌ गए। जबकि मृतक पिछला चक्के के पास बाइक के साथ कुशेश्वर यादव फस गए। भागने के चक्कर में हाईवा चालक एक किलोमीटर तक बिशनपुर से पाड़ो तक कुशेश्वर यादव को रगड़ता रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। 


इधर घटना के बाद भाग रहे  चालक मटिया के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बरहट ,लक्ष्मीपुर तथा मोहनपुर, और मलयपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल को भी सदर अस्पताल भेजा गय जहां प्रभु यादव की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। 


इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर 30 मिनट तक पाडो के पास सड़क जाम कर दिया। फिर बरहट थाना अध्यक्ष के समझाने पर वहां तो जाम हटाया गया उसके बाद मृतक के घर के पास मुख्य मार्ग नूमर चौक के पास करीब 2 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। साथ ही चालक और उसके मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि  बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव के द्वारा हर संभव मदद दिलाने के आश्वासन के बाद ढाई घंटे के बाद जाम को हटाया गया।