मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 12 Apr 2025 08:18:48 PM IST
मंदिर में रचाई शादी - फ़ोटो GOOGLE
JAMUI: 9 मई को शादी थी लेकिन लड़का-लड़की एक महीना इंतजार नहीं करना चाहते थे। दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के इस कदम से परिवारवाले भी हैरान रह गये। इलाके में इस शादी की चर्चा होने लगी है। क्योंकि दोनों के घरवाले शादी की पूरी तैयार कर चुके थे। हलवाई, झाड़ फाटक, बैंड, डीजे सब कुछ बुक हो चुका था। सभी को एडवांस भी दिया जा चुका था।
जमुई प्रखंड के अम्बा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे उस वक़्त लोग हैरान रह गए जब अजीत कुमार अचानक अंजली कुमारी के साथ मंदिर में शादी रचाकर घर पहुंच गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाएं भी होने लगी। लोग इस बात से ज्यादा हैरान थे कि जिस लड़की से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। आने वाले 9 मई को अजीत की शादी होने वाली थी और अजीत ने उसी लड़की को शादी से एक माह पहले ही लेकर घर पहुंच गया।
नतीजतन परिवार वालों के अरमानों पर पानी फिर गया। अजीत और अंजली दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन अब ढोल, बाजा और बारात व शादी के सारे रश्म को कैंसिल करना पड़ा। अब अजीत और अंजली के इस कारनामे को पागलपन कहें या नादानी, एक माह का इंतजार दोनों को रास नहीं आई और भाग कर शादी रचा ली। यह शादी आप जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है लोक तरह की चर्चाएं भी करने लगे हैं। लोग अब तो विवाह फिल्म में जिस तरह गाने को फिल्माया गया है उसके तर्ज पर ही अजीत और अंजलि ने कारनामे को अंजाम दिया है..अजीत और अंजली ने 4 हफ्ते पहले ही शादी कर ली।
दरअसल अम्बा गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अजीत कुमार की शादी ख़ैरा प्रखंड के सगदाहा गांव निवासी प्रकाश रावत की पुत्री अंजली कुमारी से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। नौ मई को दोनो की शादी होने वाली थी। तिलक की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस दौरान जब शादी तय हो गई तो अजीत और अंजली की फोन पर बातें भी होने लगी। बातों- बातों में दोनों की चाहत एक दूसरे के लिए बढ़ती चली गई। नतीजतन दूसरी बर्दाश्त नहीं हुई और अजीत गाड़ी लेकर अंजली के घर पहुंच गया।
फिर दोनों नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली। हालांकि गुरुवार की देर रात लड़की के परिवार वाले भी अजीत के घर पहुंच गए और अंजली को लेकर जाने की जिद्द करने लगे। लेकिन अंजली जाने के लिए तैयार नहीं हुई उंसके बाद शुक्रवार की शाम पतनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवार वालों के सहयोग से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। अब दोनों ही परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं सारे गिले शिकवे को भुला दिए हैं।