ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Jamui News: ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते गुरु जी की बेटी से हो गया प्यार, चाय बेचने वाले छात्र ने मास्टर साहब की बिटिया से कर लिया अंतरजातीय विवाह

17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद नवविवाहित जोड़े घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं। शादी के बाद 22 दिनों से छिपकर रह रहे हैं। दोनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब वो पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 08 Apr 2025 07:04:22 PM IST

BIHAR POLICE

मास्टर साहब की बेटी से शादी - फ़ोटो GOOGLE

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में एक अनोखे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां चाय बेचने वाले राजीव ने 9 साल तक गुरुजी से ट्यूशन पढ़ा लेकिन डिग्री नहीं मिली लेकिन यदि कुछ मिल पाया तो वो गुरु जी की बेटी का प्यार..प्यार इतना परमान चढ़ा कि उसने गुरुजी की बेटी से ही अंतरजातीय विवाह  कर ली। 17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद दोनों प्रेमी-युगल घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं। 


मंगलवार को जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी-युगल ने पुलिस कप्तान मदन कुमार आनंद से सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमिका का नाम गुड़िया कुमारी है जो अलीगंज प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लड़की का कहना है कि उसकी उम्र 21 साल है वो बालिग है और बीए पार्ट टू की छात्रा है। उसके पिता का नाम जितेन्द्र कुमार पाण्डेय हैं जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और यजमान के घर पूजा-पाठ भी कराते हैं। वो घर में ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं। उसका कहना है कि वह और उसका प्रेमी राजीव कुमार राम जो अलीगंज प्रखंड के बाजार का रहने वाला है। वह बाजार में ही चाय की दुकान चलाता है।


 2017 से एक-दूसरे से दोनों प्यार करते थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई जब राजीव ट्यूशन पढ़ने के लिए गुड़िया के घर आया करता था। गुरुजी के घर ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते ही गुरुजी की बेटी से प्यार हो गया। जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो वो इसका विरोध करने लगे। लड़की ने बताया कि उसे मारा पीटा जा रहा है। भूखे प्यासे रखा जाता था। 17 मार्च को दोनों ने देवघर मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद से ही गुड़िया के परिवार वालों ने उसे और उसके पति राजीव कुमार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।


 डर के कारण यह प्रेमी जोड़े पिछले 22 दिनों से लुक-छिप कर रह रहा है। दोनों काफी डरे हुए हैं और पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. प्रेमिका गुड़िया ने एसपी से कहा कि उसके भाई ने उसे घर में कैद कर रखा था और उसकी पिटाई किया करता था। इस बात से तंग आकर उसने अपने प्रेमी से मंदिर जाकर शादी कर ली। अब उसे परिवार से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 


राजीव का कहना है कि "हम दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से सात साल से प्यार करते हैं। शादी के बाद हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर लछुआड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थाने के स्टाफ ने मेरे पिता अनिल राम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे देने के बाद उन्हें छोड़ा गया।" दोनों ने एसपी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही एसपी मदन कुमार आनंद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।