मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 08 Apr 2025 07:04:22 PM IST
मास्टर साहब की बेटी से शादी - फ़ोटो GOOGLE
JAMUI: बिहार के जमुई जिले में एक अनोखे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां चाय बेचने वाले राजीव ने 9 साल तक गुरुजी से ट्यूशन पढ़ा लेकिन डिग्री नहीं मिली लेकिन यदि कुछ मिल पाया तो वो गुरु जी की बेटी का प्यार..प्यार इतना परमान चढ़ा कि उसने गुरुजी की बेटी से ही अंतरजातीय विवाह कर ली। 17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद दोनों प्रेमी-युगल घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं।
मंगलवार को जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी-युगल ने पुलिस कप्तान मदन कुमार आनंद से सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमिका का नाम गुड़िया कुमारी है जो अलीगंज प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लड़की का कहना है कि उसकी उम्र 21 साल है वो बालिग है और बीए पार्ट टू की छात्रा है। उसके पिता का नाम जितेन्द्र कुमार पाण्डेय हैं जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और यजमान के घर पूजा-पाठ भी कराते हैं। वो घर में ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं। उसका कहना है कि वह और उसका प्रेमी राजीव कुमार राम जो अलीगंज प्रखंड के बाजार का रहने वाला है। वह बाजार में ही चाय की दुकान चलाता है।
2017 से एक-दूसरे से दोनों प्यार करते थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई जब राजीव ट्यूशन पढ़ने के लिए गुड़िया के घर आया करता था। गुरुजी के घर ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते ही गुरुजी की बेटी से प्यार हो गया। जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो वो इसका विरोध करने लगे। लड़की ने बताया कि उसे मारा पीटा जा रहा है। भूखे प्यासे रखा जाता था। 17 मार्च को दोनों ने देवघर मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद से ही गुड़िया के परिवार वालों ने उसे और उसके पति राजीव कुमार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।
डर के कारण यह प्रेमी जोड़े पिछले 22 दिनों से लुक-छिप कर रह रहा है। दोनों काफी डरे हुए हैं और पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. प्रेमिका गुड़िया ने एसपी से कहा कि उसके भाई ने उसे घर में कैद कर रखा था और उसकी पिटाई किया करता था। इस बात से तंग आकर उसने अपने प्रेमी से मंदिर जाकर शादी कर ली। अब उसे परिवार से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
राजीव का कहना है कि "हम दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से सात साल से प्यार करते हैं। शादी के बाद हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर लछुआड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थाने के स्टाफ ने मेरे पिता अनिल राम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे देने के बाद उन्हें छोड़ा गया।" दोनों ने एसपी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही एसपी मदन कुमार आनंद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।