रामगढ़ से हार गए तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे: राजद प्रत्याशी अजीत सिंह का बयान वायरल

रामगढ़ से राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने मंच से तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी। कहा कि अगर वे रामगढ़ से नहीं जीतते हैं तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 03 Nov 2025 05:27:12 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

KAIMUR: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अजीत सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अजीत सिंह मंच से खुले तौर पर राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहते हैं कि अगर वह रामगढ़ से नहीं जीतते हैं, तो तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।


अजीत सिंह ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि रामगढ़ में किसी दूसरे को जिताकर भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन यह असंभव है। उन्होंने साफ कहा कि “रामगढ़ जीतेंगे तभी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे, नहीं तो नहीं बनेंगे।”


उन्होंने आगे कहा कि रामगढ़ पूरे बिहार को संदेश देने का काम करता है। रामगढ़ से पटना तक सत्ता की राह तय होती है। अगर रामगढ़ से अजीत सिंह हार जाते हैं तो यह सिर्फ एक सीट की हार नहीं होगी, बल्कि यह पूरे बिहार के राजनीतिक संदेश को बदल देगी।


अजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर जाकर अपनी दीवारों और कॉपियों पर लिख लें— “अगर रामगढ़ में अजीत हारेंगे तो तेजस्वी जी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।” जैसे ही अजीत सिंह ने यह बयान दिया, मंच पर मौजूद बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने “अजीत सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह पूरा दृश्य वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।


बता दें कि अजीत सिंह, राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं और इस बार रामगढ़ विधानसभा से राजद के प्रत्याशी हैं। उनका यह बयान चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर रहा है। समर्थक इसे जोश बढ़ाने वाला भाषण बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इस बयान को अहंकारपूर्ण और दबाव भरा करार दे रहे हैं।