1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Oct 2025 09:49:22 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: कैमूर जिले के भभुआ शहर के चकबंदी रोड पर रविवार को 22 वर्षीय बबलू यादव का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, रविवार को बबलू की मां गीता देवी सोनहन गांव में अपनी बहन के यहां शिव चर्चा में गई थीं और बबलू घर पर अकेला था। एक रिश्तेदार के फोन के बाद गीता देवी जब घर पहुंचीं तो उन्होंने बबलू को फंदे पर लटका पाया, उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए।
गीता देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है। उन्होंने कहा कि बबलू मानसिक रूप से स्वस्थ था और घर में कोई तनाव नहीं था, इसलिए आत्महत्या का सवाल ही नहीं उठता।
सूचना पर भभुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक फंदे से लटका मिला और घटना के समय घर में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है।
इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
रिपोर्ट: रंजन त्रिगुण