Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला बवाल मचाने वाले 'कुत्ता प्रेमियों' पर भड़के Ram Gopal Varma, पूछा ऐसा सवाल कि हुई सबकी बोलती बंद India International Image: रूस या अमेरिका नहीं बल्कि इस देश के लोगों को है भारत से सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ खुलासा.. Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Bihar News: बिहार में राशन चोरी पर लगाम लगाने की तैयारी, नीतीश सरकार ने बनाया यह विशेष प्लान e-PAN Download: घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें डुप्लीकेट PAN कार्ड, जानें... ये आसान तरीके Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10अफसरों को 'राजगीर' में किया गया प्रतिनियुक्त, क्या करेंगे काम जानें.... Bihar Ias Transfer: बिहार के 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, सात अनुमंडल में नए SDO भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें...
1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 18 Aug 2025 12:07:58 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के रहने वाले 11 वर्षीय अर्पण त्रिगुण ने अपने जन्मदिन पर ढाई हजार रुपये की कीमत का एक ड्रोन ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी में उसे ऐसा झटका लगा जिसे देखकर पूरे परिवार के साथ मोहल्ले वाले भी दंग रह गए।
अर्पण त्रिगुण ने बताया कि उसने 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के लिए ₹2564 का ड्रोन फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया था। जब पहली बार पैकेज आया तो उसमें मौजूद ड्रोन चालू नहीं हो रहा था। इसके बाद ड्रोन को री-ऑर्डर कर फिर से भेजने की मांग की गई। दो दिन बाद जब नया पैकेट आया तो घरवालों ने डिलीवरी बॉय से डिब्बा खोलने को कहा, क्योंकि "ओपन ऑन डिलीवरी" लिखा हुआ था।
डिलीवरी बॉय ने जब पैकेट खोला, तो उसमें से आधा लीटर पानी की बोतल (एक स्थानीय स्वीट कंपनी की) और रद्दी कागज़ के टुकड़े निकले। इस घटना से सभी हैरान रह गए। डिलीवरी बॉय ने तत्काल अपने सीनियर को फोन करके पूरी जानकारी दी और बताया कि उसका काम केवल प्रोडक्ट डिलीवर करना होता है, पैकेज के अंदर क्या है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है और उन्होंने मामले की सूचना कंपनी को दे दी है।
अर्पण और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली कि उन्होंने यह ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी (COD) पर किया था, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। अगर भुगतान पहले ही ऑनलाइन किया गया होता, तो यह नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। परिजनों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर फ्लिपकार्ट जैसी नामी कंपनी की डिलीवरी में इस तरह की लापरवाही और धोखाधड़ी होती है, तो आम ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी से कैसे भरोसा करे?
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स को पैकिंग और लॉजिस्टिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि ग्राहकों को इस तरह की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े। वहीं, इस तरह की घटनाएं ऑनलाइन शॉपिंग पर ग्राहकों का भरोसा डगमगाने का काम करती हैं।
फिलहाल प्रोडक्ट को कैंसिल कर दिया गया है और किसी प्रकार की भुगतान नहीं ली गई है। लेकिन यह मामला फ्लिपकार्ट और उसके लॉजिस्टिक्स चैनल के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि ग्राहक सेवा और पारदर्शिता को लेकर उन्हें और अधिक सतर्क रहना होगा।