BIHAR NEWS : तीन दिन से लापता महिला का शव घर की छत पर बोरे में मिला, हत्या की आशंका

BIHAR NEWS : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन दिन से लापता महिला का शव उसके ही घर की छत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Sep 2025 01:46:27 PM IST

 कैमूर में हत्या

कैमूर में हत्या - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन दिन से लापता महिला का शव उसके ही घर की छत पर बने एक कमरे से बरामद हुआ। शव को प्लास्टिक के बोरे में ठूंस कर रखा गया था। घर की सफाई के दौरान उठ रही तेज दुर्गंध ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक लापता हुई चांदनी देवी का शव सोमवार सुबह उनके ही घर की छत पर बने एक छोटे कमरे से मिला। परिजनों ने बताया कि सफाई करते वक्त दुर्गंध आई तो जब कमरे में जाकर देखा गया, तो बोरे में महिला का शव पाया गया। शव के पास खून के धब्बे भी मिले। तुरंत इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी गई।


मृतका की पहचान कुदरा थाना अंतर्गत जरुहा गांव निवासी प्रजापति मिश्रा की पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई है। उनके पति प्रजापति मिश्रा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब वे थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इतना ही नहीं, परिवार के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। प्रजापति का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर और अन्य सुराग पुलिस को दिए थे, मगर कार्रवाई ढंग से नहीं हुई।


मामले की जानकारी मिलते ही मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से साफ है कि महिला की हत्या की गई है और सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में छुपाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। डीएसपी ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।


इस घटना से मोहनिया, जरुहा और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों और परिजनों में गुस्सा है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगे। गांव में मातम का माहौल है और लोग इसे पुलिस की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं।


इधर, चांदनी देवी की हत्या और शव बरामदगी ने न सिर्फ एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि जिले भर में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जांच तेज़ी से चल रही है, परिजनों और ग्रामीणों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कब आरोपियों को पकड़ कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।