1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Sep 2025 08:52:13 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
BIHAR: भभुआ-मोहनिया पथ पर रविवार शाम बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलटी, सूचना के आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंचने का ग्रामीण ने लगाया आरोप। घायलों को अस्पताल भेजा गया, प्रशासन मौके पर पहुंच जांच में जुटा।
कैमूर जिले के भभुआ-मोहनिया पथ पर रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शाम में पटना जा रही एक यात्री बस डिहरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और निजी साधनों से अस्पताल भेजा।
समाजसेवी जैनेंद्र कुमार उर्फ जॉनी आर्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बस भभुआ से यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की कृपा रही कि किसी यात्री की मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
घायलों में दतियाव गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी की पत्नी 35 वर्षीय इशरत जहां, पटना सिटी निवासी अनवर कुरैशी के पुत्र 38 वर्षीय मैनुद्दीन, उनकी पत्नी 28 वर्षीय फरा परवीन और तीन वर्षीय पुत्री सौम्या शामिल हैं। परिवार सहित ये सभी लोग चैनपुर स्थित बियूर मजार से दर्शन कर लौट रहे थे और भभुआ से बस पकड़कर पटना जा रहे थे। नेता जैनेंद्र कुमार आर्य ने घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
उनका कहना था कि हादसे के लगभग 45 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची, जबकि स्थानीय लोगों ने उससे पहले ही घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही भभुआ एसडीएम अमित कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन के अनुसार घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।