1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Aug 2025 09:19:56 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के कैमूर जिले के बिहार अनुसूचिय कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रखी है। इससे जिले के समाहरणालय समेत कई सरकारी विभागों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार कैमूर पहुंचे, जहां कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को अपने मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने और जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
बिहार अनुसूचिय कर्मचारी संघ के सचिव आरिफ सलीम ने बताया कि उनकी मांगों में वेतन विसंगति दूर करने, सेवा नियमों में सुधार, प्रमोशन में पारदर्शिता, बोनस की नियमित भुगतान व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल जारी है और सरकार से जल्द सकारात्मक जवाब की उम्मीद है।
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "हम कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने ये ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया है। सरकार शीघ्र ही इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगी ताकि कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो सके।" मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित में काम कर रही है और प्रयासरत है कि सभी वर्गों को न्याय मिले। उन्होंने कर्मचारियों से शांति बनाए रखने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की। इस बीच, प्रशासन भी कर्मचारियों से बातचीत के प्रयास में जुटा है ताकि हड़ताल समाप्त हो सके और सामान्य प्रशासनिक कार्य फिर से सुचारू रूप से चल सके।