1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 09:42:01 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले से एक बार फिर नाव हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है। यह घटना सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां गंगा नदी में एक नाव पलटने से एक किशोरी की मौत हो गई और चार लोग डूब गए। ग्रामीणों की तत्परता से चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नाव में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे। वे घास लेकर गंगा नदी पार करके घर लौट रहे थे। जैसे ही नाव नदी के बीच धारा में पहुंची, संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। हादसे में 13 वर्षीय जूही कुमारी की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई।
परिवार के अन्य सदस्यों रंजू देवी, निशु कुमारी, कोमल कुमारी और चिंटू कुमार को ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह बचा लिया। इनमें से रंजू देवी और निशु कुमारी की हालत नाजुक है, जिन्हें आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि इससे पहले शनिवार, 11 अक्टूबर को भी बिहार के मोतिहारी जिले में लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला में सिकरहना नदी में एक नाव पलट गई थी। उस हादसे में 15 लोग नदी में डूब गए थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई थी।
बताया गया कि ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेकर नाव से लौट रहे थे। बीच धारा में तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। एक व्यक्ति किसी तरह तैरकर बाहर निकला और गांव जाकर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।