1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 10:38:34 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
KATIHAR: कटिहार के बलरामपुर में उस वक्त माहौल गरमा गया जब कांग्रेस सांसद तारीक अनवर और विधायक महबूब आलम चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां मौजूद भीड़ वोट की बात छोड़ नेताजी से 5 साल का हिसाब मांगने लगी।
जनता नेताजी से सवाल करने लगी और उनसे जवाब मांगने लगी। ग्रामीणों ने दोनों नेता को घेर लिया और यह कहने लगे कि हमने बार-बार आपको बुलाया लेकिन हम सभी से मिलने के लिए कोई नहीं आया। अब जब चुनाव का मौसम आ गया है तब आप दरवाज़े-दरवाज़े घूम रहे हैं।
ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि विकास का वादा सिर्फ़ पोस्टर में रहता है, जमीन पर कही नहीं दिखता है। लोगों ने दोनों नेताओं को घेर लिया और गिले-शिकवे सामने रखा और माहौल ऐसा बन गया कि नेता जी को चेहरा छुपाकर वहां से निकलना पड़ गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे तारीक अनवर और महबूब आलम वहां से तेज़ी से निकलते नज़र आ रहे हैं, मानो जनता के सवालों की आग से बच रहे हों। कटिहार की इस गर्मी ने अब चुनावी मौसम को और तपा दिया है। जहां जनता किये गये वादे का हिसाब-किताब मांग रही है। लेकिन जवाब देते नेताओं को नहीं बन रहा है। उनके पास जनता के सवालों का जवाब ही शायद नहीं है।
कटिहार से सोनू की रिपोर्ट