ब्रेकिंग न्यूज़

HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान

KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

रामविलास पासवान के गांव से गुजरने वाली यह नई ट्रेन न सिर्फ क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, बल्कि यह इलाके के विकास और कनेक्टिविटी को भी एक नई दिशा देगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों में इस सेवा के शुरू होने से उत्साह का माहौल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Apr 2025 02:41:07 PM IST

BIHAR

अलौली से सहरसा जाना हुआ आसान - फ़ोटो GOOGLE

KHAGARIA: खगड़िया जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता स्व. रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के अलौली में पहली बार आज से ट्रेन दौड़ने लगी। इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर की। इस तरह आज रामविलास पासवान का 26 साल पुराना सपना साकार हो गया।


बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के अलौली से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल गुरुवार को मधुबनी से खगड़िया-अलौली रेलखंड का लोकार्पण किया। जिसके बाद उद्घाटन स्पेशन ट्रेन अलौली स्टेशन से सहरसा के लिए रवाना किया गया। 


दरअसल तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 1998 में खगड़िया-कुशेश्वर रेलखंड की परियोजना की मंजूरी दी थी। इसी परियोजना के तहत खगड़िया-अलौली रेलखंड के बीच आज ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि खगड़िया-कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर लंबा रेलखंड बनना है लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक ही काम पूरा हो पाया है। इधर इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 


गौरतलब है कि रेलमंत्री रहते हुए रामविलास पासवान ने 26 साल पहले इस रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। जो आज बनकर तैयार हो गया है। इस पर अब ट्रेन भी दौड़ने लगी है। यह रेल सेवा खगड़िया के उन क्षेत्रों को जोड़ेगी जो अब तक रेलवे की सुविधा से वंचित थे, खासकर अलौली प्रखंड को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा।


स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल

रेल कनेक्टिविटी की यह सुविधा न केवल यातायात की दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तन साबित हो रही है। स्थानीय लोगों में इस ऐतिहासिक पल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। रामविलास पासवान के समर्थकों और ग्रामीणों के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है।


विकास की नई राह पर खगड़िया

इस रेल सेवा की शुरुआत से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। खासकर युवा वर्ग के लिए यह रेल लाइन एक नई उम्मीद लेकर आई है। यह कदम क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और खगड़िया को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर ढंग से जोड़ेगा।


रामविलास पासवान की स्मृति में एक सम्मान

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान, जो वर्षों तक खगड़िया और बिहार के अन्य हिस्सों के विकास के लिए कार्य करते रहे, उनके गृह क्षेत्र में यह रेल सेवा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। रामविलास पासवान का वर्षों पुराना सपना आज गुरुवार 24 अप्रैल को साकार हो गया।


खगड़िया जिला स्थित उनके गृह प्रखंड अलौली में आज से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से नव निर्मित खगड़िया-अलौली रेलखंड का आज उदघाटन किये।जिसके बाद स्थानीय सांसद राजेश वर्मा स्पेशल मेमू ट्रेन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये.जिसके साथ ही अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।


गौरतलब है कि 26 साल पूर्व यानी 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने खगड़िया - कुशेश्वर रेल परियोजना की मंजूरी दिए थे। जो 26 साल बाद साकार हुआ है। हालांकि इस परियोजना के तहत खगड़िया से कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर तक रेल ट्रैक बनना है। लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक का ही काम पूरा हुआ है। आज से अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इधर ट्रेन परिचालन शुरू होने की खबर से अलौली में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन चालू होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी।


 रिपोर्ट: अनिश कुमार, खगड़िया