ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

BIHAR CHUNAV 2025: AIMIM प्रत्याशी के नामांकन में बिरयानी के लिए टूट पड़े लोग, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन से पहले आयोजित दुआ कार्यक्रम में बिरयानी को लेकर जबरदस्त भगदड़ मच गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चुनाव आयोग की निगरानी में आ गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 06:29:40 PM IST

बिहार

बिरयानी पार्टी पर कैंडिडेट ने दी सफाई - फ़ोटो REPORTER

KISHANGANJ: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किशनगंज जिले में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। गुरुवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार तौसीफ आलम ने किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विश्वास जताया कि बहादुरगंज की जनता उन्हें पांचवीं बार जीत दिलाएगी। नामांकन से पहले एक दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बिरयानी की व्यवस्था की गयी थी। लेकिन बिरयानी देख लोगों की भीड़ उस पर टूट पड़ी और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 


किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार तौसीफ आलम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिरयानी की जमकर लूट हो गयी। बता दें कि तौसीफ आलम ने गुरुवार को नामांकन किया। नामांकन से पूर्व तौसीफ आलम के द्वारा एक दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची थी ।तौसीफ आलम के द्वारा इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए बिरयानी की व्यवस्था की गई थी।जहा बिरयानी के लिए आपस में लोग धक्का मुक्की करते नजर आए ।जिसका वीडियो तेजी  से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे है साथ ही बिरयानी के लिए हाथापाई जैसी नौबत भी देखने को मिली है।बताते चले कि आदर्श आचार संहिता लागू है और इस तरह का प्रलोभन देना कानून अपराध की श्रेणी में आता है।इस मामले पर जब तौसीफ आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फातेहा खानी की गई थी जिसमें बिरयानी बनाया गया था उन्होंने कहा कि जो भीड़ उनसे प्रेम करने वाले लोगों की थी ।हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कारवाई करती है।


तौसीफ आलम ने कहा, मुझे बहादुरगंज की जनता पर पूरा भरोसा है। वे मुझे चार बार जीत दिला चुके हैं और इस बार भी मेरा साथ देंगे। उन्होंने दावा किया कि किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का खाता नहीं खुलने देंगे। उन्होंने मौजूदा विधायक और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया, पांच साल में एक टेलर गिट्टी भी सड़कों पर नहीं गिरी। एक प्रखंड तक पहुंचने के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने एक सड़क के लिए स्वीकृत 1 करोड़ 17 लाख रुपये की मरम्मत राशि का जिक्र करते हुए कहा कि सामान बर्बाद हो रहा है और यह जांच का विषय है। तौसीफ ने प्रशासन और नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दोषियों को सजा देने की मांग की।


आरजेडी विधायक पर शिलान्यास को लेकर तंज

तौसीफ आलम ने आरजेडी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के दिन शिलान्यास किया, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से इसकी जांच की मांग की।


बिरयानी पार्टी पर सफाई  

पत्रकारों के सवाल पर तौसीफ ने बताया कि उनके घर पर नामकरण के लिए फातिहा ख्वानी का आयोजन था, जिसमें बिरयानी का इंतजाम किया गया था। उन्होंने इसे धार्मिक प्रसाद की तरह बताया और कहा, जैसे आप हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद बांटते हैं, वैसे ही यह हमारा प्रसाद था। भीड़ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 2000 लोगों के लिए परमिशन ली थी लेकिन जनता का प्यार इतना था कि भीड़ उमड़ पड़ी। मैं इसके लिए बहादुरगंज की जनता का शुक्रगुजार हूं। तौसीफ आलम के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, महागठबंधन घबरा गया है। मजलिस जीतेगी, इंशाअल्लाह।