1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Oct 2025 08:25:57 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर चौक पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घायलों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया। दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि हादसे का कारण तेज रफ्तार है। घायलों में से दो की पहचान रफीक आलम और मोहम्मद गुलशाद के रूप में हुई है, दोनों कोचाधामन प्रखंड के निवासी हैं। शेष दो घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। कोचाधामन थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमलपुर चौक जैसे व्यस्त और संकरे इलाकों में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर की कमी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।