बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Oct 2025 10:56:51 AM IST
- फ़ोटो
BIHAR CRIME : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लागों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है। जहां जिला मुख्यालय के आजाद टोला वार्ड नंबर 7 में मंगलवार की शाम एक भयावह गोलीबारी की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इस घटना में जख्मी युवक की पहचान वार्ड दो निवासी स्व. चंद्रकिशोर यादव के पुत्र आशीष यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष यादव घर से मेला घूमने निकला था, तभी आजाद टोला के समीप अचानक अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। गोलीबारी के दौरान युवक के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल प्रशासन ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। आशीष यादव की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसकी जीवन रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। घटना के समय आसपास मौजूद लोग और परिवार वाले सदमे में थे।
मधेपुरा पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवेंद्र भारती ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को समझा। उन्होंने बताया कि यह घटना गोलीबारी की श्रेणी में आती है और इसमें एक युवक जख्मी हुआ है। पुलिस मामले की गहन तहकीकात कर रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह क्षेत्र काफी भीड़-भाड़ वाला है और आम तौर पर शाम के समय बच्चे और युवक मेला देखने बाहर निकलते हैं। गोलीबारी की यह घटना इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि यदि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो भविष्य में ऐसे हादसे बढ़ सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस घटना के पीछे किसी व्यक्तिगत रंजिश या आपराधिक संगठन की भूमिका हो सकती है। पुलिस अब CCTV फुटेज, स्थानीय लोगों की गवाही और अन्य सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और आसपास के क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है। एएसपी ने कहा कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे और उन्हें कानून के कठोर हाथों के हवाले किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
अमन आनंद की रिपोर्ट