BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Jun 2025 10:42:16 PM IST
रफ्तार ने ले ली जान - फ़ोटो google
MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। ओवरटेक के चक्कर में स्कॉर्पियो ने थार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी। दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोग घायल हो गये हैं। जिसमें 4 की हालत नाजुक बनी हुई है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोनों गाड़ियां पटना से सिलीगुड़ी जा रही थी तभी ओवरटेक के चक्कर में यह घटना हो गई।
घटना मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के दनराटोल के समीप एनएच 27 की है जहां शनिवार को थार गाड़ी से ओवरटेक करने के चक्कर में स्कॉर्पियो ने थार में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे सात वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दुर्घटना में दोनों गाड़ी में सवार कुल 9 लोग जख्मी हो गए। जिसमें चार व्यक्ति की हालत गंभीर रहने के कारण उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक बच्ची की पहचान पटना निवासी रहिल बाला की पुत्री अश्मी कुमारी 7 वर्ष के रूप में हुई है।
घायलों में फच्चु कुमारी (47) वर्ष, निधि (41) वर्ष,अमरिना सिंह (44) वर्ष, प्रियदर्शी (29) वर्ष,मेहर बाला 46 वर्ष, कुमार कमलेश (45) वर्ष,कमल दाग ( 27) वर्ष, रुद्रश्री (54) वर्ष एवं मुस्कान सिंह (24) वर्ष के रूप में हुई है। सभी जख्मी लोग पटना के रहने वाले हैं। दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी फच्चु कुमारी, निधि,अमरिना सिंह तथा प्रियदर्शी की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया है।जानकारी के मुताबिक थार और स्कॉर्पियो एक साथ पटना से शादी समारोह के लिए सिलीगुड़ी जा रही थी।
इसी दौरान फुलपरास थाना क्षेत्र के दनराटोल के पास एनएच 27 पर स्कॉर्पियो ने थार में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, ठोकर लगने के बाद दोनों वाहन एनएच से नीचे जाकर करीब 20 फिट आगे खेत में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और दोनों गाड़ी में सवार सभी लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से थाना पुलिस ने सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया और सभी जख्मी लोगों की प्राथमिक उपचार के बाद चार व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर हादसे में जख्मी लोगों का हालचाल जानने के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।