1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Apr 2025 09:13:15 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार दौरे और मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल में प्रस्तावित सभा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच मधुबनी पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन युवकों की पिस्टल के साथ तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
तीनों वायरल तस्वीरों में अलग-अलग युवक हथियार (पिस्टल) के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को लेकर एसपी योगेंद्र प्रसाद ने गंभीरता दिखाते हुए सभी संबंधित थानों को युवकों की पहचान और तलाश के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल मधुबनी जिले की पुलिस, सोशल मीडिया टीम और खुफिया विभाग इन युवकों की पहचान और ठिकानों का पता लगाने में जुटे हैं। वायरल तस्वीरों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि पिस्टल के साथ वायरल हुई तस्वीरों को लेकर जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने में लगा है।