1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 08:21:09 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
MUNGER: मुंगेर के तारापुर में 6 नवम्बर को प्रथम चरण में मतदान होने है। नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार जोरो पर है। डिप्टी सीएम और तारापुर से एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी की धर्मपत्नी पति को विजयी बनाने के लिए इलाके का भ्रमण कर रही हैं और मतदाताओं से मिल रही हैं और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।
तारापुर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक घर में वो महिला मंडल के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है और लोगों से पति के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं। मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के पुरानी बाजार में आज माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में दिखाई दिया, जब बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी की धर्मपत्नी अपनी बहन और सैकड़ों महिलाओं के साथ जनसंपर्क अभियान में उतरीं।
महिलाओं का कारवां आज पुराने बाजार क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर कमल चुनाव चिन्ह के सामने मतदान करने की अपील की। अनिता कुमार पति सम्राट चौधरी को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं। इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
सम्राट चौधरी की धर्मपत्नी कुमारी अनीता ने कहा कि “आप सभी का आशीर्वाद और प्यार हमें मिलता रहे। 6 तारीख को सम्राट चौधरी के लिए एक-एक वोट कमल छाप पर जरूर दें।”महिला जनसंपर्क अभियान के दौरान पूरे इलाके में भाजपा समर्थकों का जोश और ऊर्जा देखने को मिली। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सराहा और शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद जताई।