1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 09:05:03 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: बिहार समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आए तेज तूफान और बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान की फसल पूरी तरह पकने के बाद खेतों में तैयार खड़ी थी, लेकिन अचानक आए इस तूफान ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। अब किसानों के चेहरे पर खुशी की जगह मायूसी और चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
बीते 24 घंटे में आए तेज तूफान और भारी बारिश ने किसानों की सालभर की मेहनत पर गहरा असर डाला है। मुंगेर जिले के धान का कटोरा कहे जाने वाले तारापुर अनुमंडल में तेज हवा और बरसात के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल बुरी तरह झुक गई है।
किसानों का कहना है कि फसल कटाई का समय आ चुका था, बस दो-चार दिन में खेतों में हँसी-खुशी कटनी शुरू होने वाली थी, लेकिन इस तूफान ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। पूरे साल मेहनत की, अब जब फसल घर आने का वक्त आया, तूफान सब ले गया। अब ना धान बचेगा, ना मेहनत का दाम मिलेगा। किसान कर्ज लेकर फसल लगाए थे, अब वे कर्ज कैसे चुकाएंगे यह भी एक बड़ी परेशानी है।
रिपोर्टर: मो. इम्तियाज