मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Aug 2025 03:21:14 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के मुंगेर यूनिवर्सिटी के सत्र 2024-28 के स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा जो कि 18 अगस्त से शुरू होने वाली थी, उसे बाढ़ की स्थिति के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों के अनुरोध और बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगड़िया जिलों में बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस गया है, जिससे छात्रों का परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। विश्वविद्यालय ने 15 से 17 अगस्त तक अवकाश भी घोषित किया है और इस दौरान कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी।
इस स्थगन से पांच जिलों के 29 कॉलेजों से जुड़े हजारों छात्र प्रभावित होंगे। विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद नई परीक्षा तारीख घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अब तक एडमिट कार्ड भी जारी नहीं कर पाया था, जिसकी वजह सीनेट चुनाव और बाढ़ से उत्पन्न प्रशासनिक चुनौतियां बताई जा रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों और परिवहन की स्थिति खराब होने के कारण छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
बताते चलें कि मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड की 11 पंचायतें पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं। घरों, शौचालयों और खेतों में पानी घुस गया है। प्रभावित लोगों ने नाव, पेयजल और मेडिकल सुविधाओं की कमी की शिकायत की है और बाढ़ ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीणों का जीविका संकट में है। जिलाधिकारी ने हाल ही में कुतलुपुर, जमीनडिग्री और परौरा गांवों का दौरा कर सामुदायिक रसोई और रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रभावित लोग अभी भी पर्याप्त सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब बाढ़ ने मुंगेर यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को प्रभावित किया हो। पहले भी स्नातक पार्ट-1 और पार्ट-2 की बैकलॉग परीक्षाएं बाढ़ के कारण स्थगित की गई थीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स की जांच करते रहें। बाढ़ की स्थिति में सुधार के बाद नई तारीखों की घोषणा और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।