मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Mar 2025 10:19:25 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bird Flu in Bihar: राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित जिलों में सैंपल कलेक्ट कर रही हैं और तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी बीच मुंगेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पटना से जांच टीम पहुंची और सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
दरअसल, मुंगेर के तेघड़ा गांव में मृत कौवे के सैंपल की जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। भोपाल लैब में जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार से ही पशुपालन विभाग सतर्क हो गई है और जिला पशुपालन विभाग की पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची थी और प्रभावित इलाके में छिड़काव कल से ही किया जा रहा है।
पटना से राज्यस्तरीय 5 सदस्यीय टीम तेघड़ा गांव के उक्त बगीचा पहुंची है। टीम में विभाग के दो वैज्ञानिक विशेषज्ञ और उसके साथ तीन स्टाफ और जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० कमलदेव यादव अपनी टीम के साथ तेघड़ा गांव के बगीचा पहुंच कर जांच शुरू कर दिया।
पटना से आई वैज्ञानिक टीम में पशु स्वास्थ्य विभाग एवं उत्पादन संस्थान बिहार पटना के डॉ. ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा और शोध पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार शामिल थे। इनके साथ तीन अन्य विभागीय लोग भी थे। आसपास अन्य बगीचा में भी राज्यस्तरीय टीम पहुंच कर जायजा लिया, ओर छिड़काव किया है। वही मंगलवार से ही टीम लगातार गांव में छिड़काव कर रही है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर कमलदेव ने बताया कि पटना से आई पांच सदस्य राज्यस्तरीय टीम टीम ने बुधवार को तेघड़ा गांव पहुंचकर आसपास के इलाकों का जायजा लिया है। अलग बगल बागीचा में भी छिड़काव करवाया गया है। यहां से कौआ का सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है। ओर पोल्ट्री का भी सैंपल लिया गया था जो निगेटिव है।
उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है। फॉगिंग लगातार निरंतर चलता रहेगा, जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाए कि यहां इस तरह कि समस्या नहीं है। लगातार सप्ताह में एक दिन जिला की टीम विजिट किया करेगी। किसी भी नागरिक, पशुपालक, ग्रामीण को पैनिक नहीं होना है। पोल्ट्री में निगेटिव आया है सिर्फ कौवा में यह पोजिटिव आया है, पैनिक नहीं होना है।