1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Mar 2025 09:03:44 PM IST
मुंगेर में बड़ा हादसा - फ़ोटो GOOGLE
MUNGER: बिहार के मुंगेर में बड़ा हादसा हो गया है। जमालपुर रेल इंजन कारखाने में शंटिंग के दौरान वैगन अचानक बेपटरी हो गया। सुरक्षा दीवार तोड़कर बस्ती की ओर लटक गया है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुंगेर के जमालपुर रेल इंजन कारखाने में एक बार फिर दुर्घटना हुई है। शनिवार देर शाम शंटिंग के दौरान एक वैगन पटरी से उतर गया और कारखाने की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए जहांगीरा बस्ती की ओर लटक गया। दीवार गिरने और तेज टक्कर की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण घबराकर इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षा दीवार से लटके दो वैगनों को देखकर लोग दहशत में आ गए।





