Bihar News: मुंगेर के लिए 4 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास

Bihar News: मुंगेर में 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट और गंगा मरीन ड्राइव सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह दिन जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 03 Oct 2025 04:36:21 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: मुंगेर के लिए 4 अक्टूबर 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलेवासियों को बड़ी सौगात देंगे। इस दिन वे मदर डेयरी के 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मुंगेर से सुल्तानगंज तक गंगा मरीन ड्राइव सहित कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।


4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमालपुर पहुंचेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले बियाडा में मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे।


इसके बाद जमालपुर के जेएसए ग्राउंड में मुंगेर से सुल्तानगंज के गंगा मरीन ड्राइव समेत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास कर लाभुकों से संवाद करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जमालपुर के गोल्फ ग्राउंड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हेलिपैड बनाया जा रहा है, वहीं बियाडा में मदर डेयरी के भूमि पूजन की तैयारी भी जोरों पर है। 


जेएसए ग्राउंड में भव्य वाटरप्रूफ पंडाल, स्टॉल और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमालपुर, जो लौह नगरी और रेल कारखाना के लिए जाना जाता है, कई वर्षों बाद मदर डेयरी के इस बड़े प्रोजेक्ट से लाभान्वित होगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति आएगी, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और शहर का समग्र विकास होगा।