1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 02:31:46 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
munger: मुंगेर में विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे सघन सर्च अभियान के तहत पुलिस ने लड़यांटांड़ थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में संचालित अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से देशी शराब के धंधेबाजों के बीच हड़कंप मच गया है। शराबबंदी कानून का मजाक बनाते हुए धंधेबाज जंगली क्षेत्र में अवैध देशी शराब बना रहे थे और उसे जगह-जगह पहुंचाते थे।
मुंगेर में पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है । चाहे हथियार निर्माण के खिलाफ हो या अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस हर मोर्चा पे इन पे अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है । ताजा मामला में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जब पुलिस के द्वारा लड़यांटांड़ थाना क्षेत्र जंगली इलाके में सर्च अभियान चला रही थी तभी पुलिस को वहां अवैध महुआ शराब की भट्टियों संचालित होने की सूचना मिली ।
जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि वहां 8 भट्ठियां शराब निर्माण में लगी हुई है । जिसके बाद पुलिस के द्वारा वहां अवैध देशी महुआ शराब की 08 भट्टी को विनष्ट किया गया , जिसमें करीब 8000 लीटर फूला हुआ जावा महुआ विनष्ट हुआ। साथ ही 200 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया। हालांकि जंगली इलाके का फायद उठाते हुए शराब निर्माता भागने में सफल रहे जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध देशी शराब के धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट