1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Sep 2025 10:29:49 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUNGER: मुंगेर पुलिस ने एक साथ 78 लोगों के चेहरे पर लाई मुस्कान। सभी 78 लोगों को लौटाया उनका गुम हुआ या चोरी हुआ मोबाइल। अपने मोबाइल को पाकर लोग काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि मुंगेर पुलिस ने दुर्गा पूजा पर उन्हें उपहार दिया है। मुंगेर पुलिस की कार्रवाई काबिले तारीफ है जो हमेशा याद रहेगा। लोगों ने उम्मीद खो दी थी कि अब उन्हें उनका मोबाइल मिलेगा लेकिन मुंगेर पुलिस की मेहनत ने रंग लाई। इसी का नतीजा है कि आज उन्हें उनका मोबाइल पुलिस कप्तान के हाथों सौंपा गया।
दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया हैं । जिसका नाम ही है ऑपरेशन मुस्कान जिससे साफ पता चलता है कि ये बिहार पुलिस के द्वारा किए इस काम के बाद लोगों के चेहरे में मुस्कान आ जाती है। और हो भी क्यों भाई जब उन लोगों का खोया या चोरी हुआ कीमती से कीमती मोबाइल पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लोगों को लौटा दिया जाता है । ताजा मामला में मुंगेर पुलिस ने एसपी कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 78 लोगों को इनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल उनके धारकों को लौटाया । जिसका बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपया है ।
वहीं मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने मुंगेर पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद दिया । और कहा कि दुर्गा पूजा का उन्हें गिफ्ट मिल गया है। और मुंगेर पुलिस के द्वारा दिया गया उपहार स्वरूप ये मोबाइल जिसके मिलने की आस भी खत्म हो चुकी थी उसे लौटाया है । और यह हमेशा याद रहेगा । एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा अभी एक साथ 78 मोबाइल को उनके धारकों को वापस कर दिया गया। साथ ही यह भी बताया कि अब तक मुंगेर पुलिस के द्वारा लगभग 250 से ज्यादा खोए या चोरी हुए मोबाइल को उनके वास्तविक धारकों के पास पहुंचाया ।