मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 09:04:29 PM IST
मुंगेर को बड़ी सौगात - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUNGER: मुंगेर की लौह नगरी जमालपुर की धरती से बिहार के CM नीतीश कुमार ने मुंगेर और उसके इर्द-गिर्द के लोगों के लिए बारह हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। साथ ही बड़ी घोषणा किया कि अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। इस बार 10 लाख को सरकारी नौकरी और 40 लाख को रोजगार दिया गया पिछले सरकार में कोई काम नहीं हुआ। सभी काम एनडीए की सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का भी काफी सहयोग मिल रहा है।
मुंगेर वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित होगा क्योंकि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमालपुर स्थित बियारडा कि 15 एकड़ जमीन पर ढाई सौ करोड़ की लागत से नेशनल डेयरी बोर्ड की सहायक शाखा मदर डेयरी की नींव डालने के साथ ही मुंगेर वासियों ओर मुंगेर जिले के इर्दगिर्द के लोगों के लिए बारह हजार करोड़ कि योजनाओं की सौगात दी है।इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा भारत सरकार के द्वारा मदर डेयरी का नींव मुख्यमंत्री के द्वारा डलवाने के लिए लालन जी को धन्यवाद देते है। नीतीश जी मुंगेर के इर्दगिर्द की बारह हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे।आज मुंगेर से भागलपुर तक गंगा पथ वे लगभग दस हजार करोड़ की योजना काम कियाजा रहा है। हल्दिया एक्सप्रेस वे का काम किया जा रहा है।*बिहार बदल रहा है बिहार समृद्धि की ओर जा रहा है।आज नीतीश जी की कल्पना है यहां कोको कोला आदि की कई फैक्ट्रियां खुलने जा रहा है ये नीतीश कुमार का विजन है।
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा ढाई सौ करोड़ की दूध प्रोसेसिंग यूनिट के शिलान्यश के लिए नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देता हूं। बिकास के प्रति उनकी प्रतिस्पर्धा है वे बिहार के बिकास के लिए समर्पित है।मदर डेयरी के खुलने से न सिर्फ मुंगेर बल्कि आस पास के शहरों का विकाश होगा, इसके खुलने से ढाई सौ लोगों को रोजगार मिलेगा, यहां से कुपोषित बच्चों को भी पैकेट वाला दूध मिलेगा। गांव गांव से दूध संग्रह होगा, इसके लिए गांवों मे चिलिंग प्लांट लगेगा। अभी एक लाख लीटर दूध संग्रह करने की क्षमता है और आने वाले दिनों मे दो लाख लीटर दूध संग्रह किया जाएगा।
इस मौके पर जमालपुर के जे एस ए ग्राउंड मे जनता को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ये खुशी की बात है नेशन डेयरी बोर्ड की सहायक शाखा मदर डेयरी की स्थापना की जा रही, सरसों बीज संस्करण योजनाओं लगभग दो सौ नौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है।आप सब जानते है बड़े पैमाने पर दूध, मत्स्य पालन आदि पर जोर दिया जा रहा है,पहले कि सारकर ने कोई काम नहीं किया जब से हमारी सरकार सत्ता मे आई है तब से बिहार के बिकास का काम किया जा रहा है।सात निश्चय कार्यक्रम के दौरान जो दस लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया था, पर अबतक पचास लाख लोगों को नोकरी ब रोजगार मिला है और अब एक करोड़ युवाओं को नौकरी ओर रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
सभी पंचायतों मे विवाह भवन बनाने का लक्ष्य है।सभी वृद्धजनों का पेंशन चार सौ रुपए की जगह ग्यारह सौ रुपए कर दिया गया है। बिजली से मुक्त कर दिया है,जो लोग चाहेंगे उनके घरों पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।**मुख्य मंत्री रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को दस हजार रुपए दिया जा रहा है और जो महिला अच्छा काम करेगी उन्हें दो लाख रुपए तक दिया जाएगा। केंद्र राज्य के सहयोग के लिए कार्य कर रही है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया। मुंगेर का वर्ष 2005 के पहले कया हाल था और अब कानून का राज है।*मुंगेर मे शिक्षण संस्थान,स्वास्थ्य, सड़क, पुल आदि का काम हुआ है। मुंगेर के तारापुर मे रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है, ऋषिकंड का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, कष्टहरणी घाट का सौंदर्यीकरण, योग विद्यालय के लिए रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है, भीम बांध से पर्यटक के लिए किया जा रहा है, पहले कि सारकर ने कोई काम नहीं किया पर हमारी सरकार न कानून का राज स्थापित किया है। अब पहले से काफी अच्छी स्थिति है।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट