1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 May 2025 03:51:02 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के मुंगेर में तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना सफियाबाद थाना क्षेत्र के सिंघीया इंग्लिश गांव के पास हुई।
बताया जा रहा है कि विनोद यादव, सुबह शौच के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर NH-80 को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सफियासराय और हेमजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाया। फिर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।