1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 06:36:22 PM IST
सम्राट का नामांकन कल - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUNGER: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज बुधवार 15 अक्टूबर को लखीसराय विधानसभा सीट से नॉमिनेशन किया। अब कल गुरुवार 16 अक्टूबर को बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
सम्राट चौधरी के नामांकन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद ललन सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई अन्य मंत्री और दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है। सम्राट चौधरी के बड़े भाई रोहित चौधरी ने इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज लखीसराय सीट से छठी बार नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। विजय सिन्हा पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। नॉमिनेशन के बाद विजय सिन्हा ने एक्स पर लिखा कि जय जगद्धात्री मां बाला त्रिपुर सुंदरी, जय बाबा इन्द्रदमनेश्वर महादेव.